रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल में अनुमंडलीय अस्पताल निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का दौरा शुरू हो गया है।इसी क्रम में रक्सौल के डीसीएलआर मनीष कुमार व सीओ सुनील कुमार मल्ल ने सोमवार को रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।बताया गया कि मोतिहारी डीएम रमण कुमार के निर्देश पर उन्होंने संयुक्त रूप से अस्पताल का निरीक्षण किया।व ओपीडी,दवा स्टॉक,प्रसव कार्य का जायजा लिया।उन्होंने पिछले दिनों शहर के वार्ड 8 व 9 पांच बच्चों की मौत के मामले में भी पूछ ताछ की और चलाये जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी जुटाई।जबकि, उन्होंने प्रथम चरण में बनने वाले 100 बेड के अनुमण्डलीय अस्पताल के निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का भी अवलोकन किया और जानकारी जुटाई।सूत्रों के मुताबिक,इस अस्पताल भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री कर सकते हैं।जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। मौके पर डॉ प्रशांत कुमार ,एमएनई विपुल कुमार ,समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।