रक्सौल।(vor desk)। भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन(पंटोका) द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता अभियान के दूसरे दिन जागरूकता रैली निकाली गई।इस क्रम में एससबी 47 वीं बटालियन के अधिकारी व जवान, चाईल्ड लाईन , एनजीओ प्रयास व आशीष प्रोजेक्ट द्वार संयुक्त रूप से स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता रैली व कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा द्वारा किया गया। सर्वप्रथम राजकीय मध्य विद्यालय पंटोका के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबीन तथा झाड़ू इत्यादि सफाई संबंधित सामान का वितरण किया गया। तदोपरांत ग्रामीण व स्कूली बच्चों के साथ खुले में शौंच मुक्त कार्यक्रम के तहत रैली के माध्यम से सीमावर्ती गाँव पंटोका, हाजमा टोला, सिवान टोला मुर्तिया टोला के लोगों को जागरूक किया। साथ सभी स्कूल बच्चों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता शपथ दिलाई गयी। इस दौरान लोगों को जागरूक करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सभी अपने-अपने घरों में शौंचालय का निर्माण करें, जिससे गाँव मे अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके। कोई भी खुले में शौंच न करें, इससे गाँव मे गंदगी फैलती है। गंदगी को अपने पास फैलने न दें और इसके लिए लोगों को भी जागरूक करें। तभी हम अपने आप और देश को स्वच्छ बनाने में सफल होंगे। मौके पर उप कमाण्डेन्ट राकेश कुमार, प्रयास से आरती कुमारी, चाईल्ड लाईन से रंजन कुमार मिश्रा, किरण वर्मा व आशीष प्रोजेक्ट से समीर दिग्गल ,शिक्षक प्रवीण श्रीवास्तव, मुनेश राम ,कुंदन कुमार,मोहम्मद सैफुल्लाह, आदि उपस्थित थे।