रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल अनुमंडल पुलिस कार्यालय में सोमवार को क्राईम मीटिंग आयोजित की गई।जिसमें अनुमण्डल के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए डीएसपी संजय कुमार झा ने कहा कि अपराध व तस्करी से कोई समझौता नही होनी चाहिए।किसी सूरत में कोई अपराधी को छूट नही मिलनी चाहिए।वरना कारवाई होगी।उन्होंने निर्देशित किया कि लंबित मामलों में पुलिस डायरी शीघ्र प्रस्तुत करें।साथ ही कुर्की जबक्ति व वारंट के मामले में त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में रात्रि गस्ती करें। संदिग्ध चरित्र के लोगो पर कड़ी नजर रखें। से पूछताछ भी करें। उन्होंने कहा कि शराब के धंधे व तस्करी पर अंकुश लगाएं।उन्होंने कहा कि सीमा पार नेपाल के विश्व प्रसिद्ध गढ़ी माई मेला में बलि के लिए ले जाये जा रहे पशुओं को रोके।और ले जाने वाले लोगों पर कार्रवाई करें।मेला में आने जाने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखें।ताकि,इस आड़ में देश द्रोही तत्व अपना उल्लू सीधा न कर सकें।इसका विशेष निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के बली पर रोक के आदेश का हर हाल में अनुपालन करना है।ताकि,जीव हत्या को हतोत्साहित किया जा सके। मौके पर रक्सौल के थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अभय कुमार ,हरैया ओपी थानाध्यक्ष ध्रुवनारायण प्रसाद समेत अनुमण्डल के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।