रक्सौल।(vor desk )। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन(पंटोका) रक्सौल द्वारा मानव संसाधन विकास कार्यक्रम 2019-20 के तहत, रक्सौल, भेलाही, महादेवा सहित सीमावर्ती इलाकों से 10 नवयुवकों का चयन कर मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण दिया गया।इस 22 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात विगत 14 अक्टूबर को एसएसबी एफ समवाय हवाई अड्डा, पंटोका में किया गया था।
प्रशिक्षण के लिए अधिकृत कृष्णा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल द्वारा युवकों को ट्रेनिंग दिया गया।जिसके समापन होने पर 20 नवम्बर बुधवार को बटालियन के कमान्डेंट प्रियवर्त शर्मा द्वारा उन प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।
इस मौके पर कमांडेंट श्री शर्मा ने कहा इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों के युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षित कर स्व-रोजगार हेतु स्वावलंबी बनाना है। ताकि सीमांत क्षेत्र में रहने वाले युवक अपने पैरों पर खड़ा हो सके।रोजी रोटी कमा सके।रोजगार हेतु पलायन न करें। साथ ही राष्ट्र विरोधी चंगुल में न फंसे।
मौके पर उप कमान्डेंट एम. ब्रोजेन सिंह के साथ अन्य अधीनस्थ अधिकारी व प्रशिक्षक कृष्णा साह, अवधेश प्रसाद साह, मो. इम्तेयाज आलम व राज कुमार आदि उपस्थित थे।