रक्सौल।(vor desk )।नगर परिषद कार्यालय में शुक्रवार को कार्यपालक पदाधिकारी आनन्द गौतम, उपसभापति काशीनाथ प्रसाद एवं विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश कुमार सिंह के साथ स्वच्छ रक्सौल संस्था व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों की एक बैठक हुई। पूर्व निर्धारित इस बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय समस्याओं का समाधान करने पर चर्चा की गई। इस पर अधिकारियों ने आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए पैसे की कमी का रोना रोया।वहीं, खराब पड़े फॉगिंग मशीन को बाहर से मैकेनिक बुलाकर जल्द ठीक करने, पॉलिथीन के लिए जल्द छापेमारी शुरू करने, नवनिर्माण हुए मोक्ष धाम को चालू करने, कूड़ा कचरा फेंकने एवं जलाने पर करवाई करने, गाड़ी पड़ाव के लिये जमीन की तलाश करने व रेलवे की खाली पड़ी जमीन को लीज पर लेने सम्बंधित पहल का आश्वासन दिया गया।इस अवसर पर स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह व अमलेश श्रीवास्तव, राजन प्रसाद अभाविप के सुबोध कुमार, प्रशांत कुमार समेत दर्जनों नवयुवक उपस्थित रहे।हालांकि, इस बैठक में न विधायक पहुचे।न ही सम्बंधित अधिकारी।जो कि चर्चा का विषय रहा।