रक्सौल।(vor desk)। इग्नू में सत्र जनवरी 2020 के लिए सभी कार्यक्रमों में ऑन लाइन नामांकन दिनांक 14 नवंबर 2019 से प्रारंभ हो गया है जो 31 दिसंबर 2019 तक चलेगा। उक्त निर्णय की जानकारी शुक्रवार को केसीटीसी कॉलेज इग्नू 46020 कार्यालय में संपन्न बैठक में दी गई।
। बैठक की अध्यक्षता इग्नू केंद्र के समन्वयक प्रो0 डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने की। प्रोफ़ेसर सिन्हा ने बताया कि रक्सौल केंद्र पर स्नातक कला के सभी विषयों एवं वाणिज्य के साथ स्नातकोत्तर में हिंदी, इतिहास एवं वाणिज्य में नामांकन की सुविधा पूर्व से ही उपलब्ध थी। पर अति प्रसन्नता की बात है कि इस सत्र से क्षेत्र की पिछड़ापन को देखते हुए इग्नू रीजनल केंद्र दरभंगा के क्षेत्रीय निदेशक शंभू प्रसाद सिंह ने स्नातकोत्तर में राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र ,अर्थशास्त्र एवं अंग्रेजी में भी नामांकन की सुविधा प्रदान की है जो इस क्षेत्र के लिए वरदान है। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार के निर्णयानुसार स्नातक कला , वाणिज्य एवं विज्ञान में एससी-एसटी विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। इनका नामांकन ऑफलाइन केसीटीसी कॉलेज इग्नू केंद्र पर ही होगा जबकि सामान्य विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन नामांकन होगा । प्रोफ़ेसर सिन्हा ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र में रक्सौल के लिए इग्नू वरदान है जहां स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई लगभग सभी विषयों में हो रही है। उन्होंने कहा कि एम ए एवं ऍम कॉम के विद्यार्थियों के लिए वर्ग संचालन की भी व्यवस्था की जा रही है । उन्होंने बताया कि परीक्षाएं भी रक्सौल केंद्र पर ही संपन्न होने जा रही है जो इस क्षेत्र के लिए बहुत खुशी की बात है। उन्होंने एससी एसटी विद्यार्थियों को निःशुल्क नामांकन का लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उन्हें निःशुल्क नामांकन के साथ निःशुल्क पुस्तकें भी उपलब्ध होगी और सभी पुस्तकें उन्हें उनके पते पर दिल्ली कार्यालय द्वारा भेज दिया जाता है।प्रो0 सिन्हा ने बताया कि जुलाई सत्र में नामांकन का रिकॉर्ड टूटा था जिसमें 382 विद्यार्थियों का नामांकन हुआ था जिसमे 82 एस सी-एस टी की संख्या है ।बैठक में इस बार 500 नामांकन करने का निर्णय लिया गया ।बैठक में प्रो0 राजीव पांडेय, डॉ0 चंद्रमा सिंह, प्रो0 राजकिशोर सिंह, सहायक समन्यवक डॉ0 अनिल कुमार, संजीत कुमार, निशांत सिंह, राहुल कुमार, चंद्रिका कुमार एवं श्रीकिशुन प्रसाद उपस्थित थे ।
इधर, इग्नू में नामांकन एवं विशेष जानकारी हेतु हेल्पलाइन संख्या 9431429091,9470043308,7488613742 जारी की गई है।