रक्सौल।( vor desk )।भारत विकास परिषद की शाखा-रक्सौल , सीमा जागरण मंच एवं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क दंत एवं मुख जाँच शिविर का आयोजन 13 नवम्बर बुधवार को स्थानीय श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर के सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जा रहा है ।इस जाँच शिविर में लब्ध प्रतिष्ठित डॉ.अजय कुमार (बीडीएस) एवं डॉ. दीपक कुमार ( बीडीएस) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे ।साथ ही इस शिविर में मधुमेह (डायबिटीज) के मरीजों की मुफ्त जांच एवं सलाह दी जाएगी साथ ही स्नायुबंधन का खिंचाव या तनाव,मोच,गर्दन में अकड़न (सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस),घुटनों में दर्द, कमर का दर्द,लटके हुए पेट या डिलीवरी के बाद पेट बांधने वाले उपकरणों इत्यादि ( क्रेप बैंडेज,सर्वाइकल कॉलर ,लुम्बर सैकरो सपोर्ट,एब्डॉमिनल सपोर्ट)के बारे में निःशुल्क सलाह एवं (एस ईआई पोलो ट्रेडमार्क) वाले उपकरण बाजार से खरीदने पर 25 प्रतिशत का लाभ उठाने के लिए मुफ्त कूपन भी दिया जाएगा । इसकी जानकारी भारत विकास परिषद शाखा-रक्सौल की एक बैठक बाद संगठन के महासचिव उमेश सिकरिया ने दी है ।