रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल की विभिन्न समस्याओं को लेकर गुरुवार को स्वच्छ रक्सौल संस्था के तत्वावधान में सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक डॉ अजय सिंह से मिला। इस बैठक में घोड़ासहन- रक्सौल-भेलाही सड़क निर्माण, रक्सौल नगर परिषद सम्बंधित विभिन्न समस्याओं, आवारा पशुओं के द्वारा मचाए जा रहे उत्पात, सड़क पर अतिक्रमण, नशाखोरी, अवैध रूप से पॉलीथिन का इस्तेमाल, जाम की समस्या, छठ घाटों का विस्तारीकरण सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों ध्यानाकर्षण किया ।जिस पर बिंदुवार चर्चा करते हुए विधायक डॉ0 सिंह ने यथोचित पहल करते हुए मामलों का अतिशीघ्र समाधान होने का आश्वासन दिया। साथ ही उनके प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की अधतन जानकारी दिया। जिसमें उन्होंने रक्सौल मेन रोड का निर्माण, घोड़ासाहन- रक्सौल-भेलाही सड़क का दो चरणों में निर्माण जल्द कार्य शुरु होने की बात बताई । उन्होंने अपने पहल से रक्सौल के विभिन्न विभागों के शीर्ष पदाधिकारियों की एक विशेष बैठकर बुलाकर रक्सौल को बेहतर बनाने तथा विभिन्न विभाग के कार्ययोजना में आने वाले समस्याओं व अधिकारियों की उदासीनता को दूर करने की पहल का आश्वाशन दिया । इस बैठक में स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध कुमार, राजन प्रसाद समेत विधायक प्रतिनिधि प्रो0 अवधेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।