महोत्सव को ले कर बीरगंज में निकली रैली व झांकी,नेपाली फ़िल्म कलाकार हुए शामिल
बीरगंज।( vor desk )।नेपाल के बीरगंज में गुरुवार को तीन दिवसीय नेपाली चलचित्र स्वर्णिम महोत्सव की शुरुवात हुई।महोत्सव का उद्घाटन नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने एक समारोह के बीच किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंंने कहा कि नेपाल सरकार राष्ट्रीय व अन्तरष्ट्रीय फ़िल्म निर्माण को बढ़ावा देने व सहयोग के लिए संकल्पित है। फ़िल्म न केवल देश व समाज को जोड़ती हैं,बल्कि, समाजिक परिवर्तन की वाहक होती हैं ।फिल्में स्वस्थ्य व मनोरंजक होनी चाहिए,ताकि,समतामूलक व उन्नत समाज का निर्माण हो।फिल्में समाजिक बुराइयों व कुरीतियों को खत्म करने में योगदान देती हैं।फ़िल्म के माध्यम से आज के समय में दहेज,बाल विवाह कुरीति व मानव व्यापार पर रोक थाम में अहम भूमिका निभाई जा सकती है।
श्री मति भंडारी ने कहा कि ऐसे महोत्सव को बढ़ावा देने की जरूरत है। महोत्सव में बॉलीवुड के कालाकरों के शिरकत करने से नेपाली चलचित्र को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल हो सकेगा।इस चलचित्र महोत्सव के आयोजन से न केवल क्षेत्रीय भाषा व संस्कृति का विकास होगा,बल्कि, फिल्म के प्रति युवओं की रुचि बढ़ेगी।रोजगार में इजाफा होगा। उन्होंने प्रदेश नंबर 2 में महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे देश स्तर पर कार्यान्वित करने की जरूरत है।
उक्त उद्घाटन समारोह को प्रदेश नंबर 2 के राज्यपाल तिलक परियार,मुख्यमंत्री लालबाबू राउत गद्दी, संचार मंत्री गोकुल बास्कोटा और नेपाल चैम्बर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष भवानी राणा आदि ने संबोधित किया।
निकली रैली व झांकी:उद्घाटन से पहले बीरगंज में महोत्सव समिति द्वारा घण्टाघर से भव्य रैली आयोजित हुई।जिसमे सैकड़ो फ़िल्म कलाकार शामिल हुए। वहीं विभिन्न भेष भूषा -संस्कृति व समुदाय की झांकी इसमे आकर्षण का केंद्र रही।
आयोजन समिति के मुताबिक,इस महोत्सव को हिमाल, पहाड व तराई की संस्कृति को जोड़ने व राष्ट्रिय एकता कायम करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।