-समस्या समाधान नही होने पर आंदोलन की दी चेतावनी, कहा-नगर परिषद कर रही उपेक्षा
रक्सौल।(vor desk )।स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह द्वारा नगर परिषद प्रशासन को 8 सूत्री ज्ञापन पत्र सौंपा गया।साथ ही नगर परिषद पदाधिकारीयो व जनप्रतिनिधियो का ध्यानाकर्षण करते हुए मांग किया गया कि स्वच्छ रक्सौल द्वारा पिछले अगस्त माह में आंदोलन के समय किये गए वायदे को पूरा किया जाए। यदि उक्त मांगो को अब पूरा नहीं किया जा सका तो पुनः आंदोलन छेड़ दिया जाएगा।जिसकी जिम्मेवारी नगर परिषद प्रशासन की होगी।रणजीत सिंह ने नगर परिषद प्रतिनिधियों पर उपेक्षा,वायदाखिलाफी, लापरवाही का आरोप लगाया गया।कहा गया कि पिछले 4 नवम्बर को शहर में फिर से साँड़ के हमले में दो व्यक्ति घायल हो गए। और पूरे नगर में सड़क व नाले में पड़े पॉलिथीन व कूड़ा से परेशानी बनी है। जाम की समस्या बनी हुईं हैं ।सौपे गए ज्ञापन पत्र में आवारा पशुओं के स्वछंद विचरण पर रोक लगाने के साथ इस समस्या का स्थाई समाधान,डेंगू रोग के प्रकोप को देखते हुए नगर में कीटनाशक का छिड़काव करने,शहर को पॉलथिन मुक्त शहर घोषित कर उस पर कार्यान्वयन,शहर को जाम से मुक्ति के लिए छोटे व बड़े वाहनों का अलग अलग पड़ाव घोषित करने,अतिक्रमण हटाने व बाटा चौक से मस्जिद तक नो पार्किंग जोन घोषित करने ,कूड़ा फैलाने व जलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने ,नव निर्मित शव दाह गृह को चालू करने तथा कूड़ा व्यवस्थापन के लिए शीघ्र डंपिंग साइट निर्माण कर उसे व्यवस्थित करने की मांग शामिल है।
इस बीच,कार्यपालक पदाधिकारी आनन्द गौतम एवं सभापति पति रामनिवास भारती तथा उप सभापति काशी नाथ प्रसाद ने इस बाबत शीघ्र पहल करने व समस्या के ठोस समाधान करने का आश्वासन दिया।मौके पर नगर पार्षदों के साथ स्वच्छ रक्सौल के सुबोध कुमार साह, अमलेश श्रीवास्तव, राजन प्रसाद आदि मौजूद रहे।