रक्सौल।(vor desk )।भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 47वीं बटालियन रामगढ़वा अंतर्गत पंटोका(रक्सौल ) से जुड़े भेलाही बीओपी क्षेत्र स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क मेडिकल सिविक एक्शन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 47वीं बटालियन के डॉक्टर हिमांशु डबास, सहायक कमान्डेंट के द्वारा सीमावर्ती गाँव के 54 पुरुष, 68 महिला व 29 बच्चों का सुविधानुसार पंक्तिबद्ध व टोकन के माध्यम से चिकित्सीय जाँच किया गया। साथ ही निःशुल्क दवा का भी वितरण किया गया। महिलाओं की सुविधा के लिए महिला जवानों व मेडिकल स्टाफ को भी तैनात किया गया।
मौके पर कार्यवाहक कमान्डेंट ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर 47वीं बटालियन के एसएसबी अपनी विभिन्न कर्तव्यों के साथ-साथ लोगों में सेवा सुरक्षा एवं बंधुत्व की भावना प्रकट करने के लिए मेडिकल सिविक एक्शन कैम्पों का आयोजन करते रहते हैं। गाँव जिला मुख्यालय से दूर होने के कारण लोगों चिकित्सा संबंधी बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्ही समस्याओं को देखते हुए एसएसबी द्वारा निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया है। मौके पर जिला पार्षद इन्द्राशन कुमार सशस्त्र सीमा बल के निरीक्षक चन्द्रसेन कुमार,सहायक निरीक्षक कपिलदेव यादव,मुख्य आरक्षी अनूप कुमार तिवारी,सहायक आरक्षी दीपक तिर्की,लेडिज कांसटेबल कल्याणी,भवानी,निखिता समेत अन्य उपस्थित रहे।