रक्सौल।(vor desk )।जनता दल(यू०)के रक्सौल प्रखंड अध्यक्ष डॉ सौरव कुमार राव के नेतृत्व में प्रखण्ड के चिकनी गांव में आयोजित कार्यक्रम के बीच देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का 144 वीं जयंती मनाया गया।
इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष डॉ0 सौरव कुमार राव ने कहा कि सरदार पटेल देश के महान विभूति थे।सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 टुकड़ों को जोड़कर ‘एक भारत” का निर्माण किया।वह एक साहसी और दृढ़ निश्चयी व्यक्ति थे।इस वजह से उन्हें “भारत का लौह पुरुष” भी कहा जाता है ।उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है।
इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष डॉ सौरव कुमार राव ने छठ व्रती महिलाओं के बीच साड़ी,नारियल, गागल,अगरबती, सुपली,का वितरण भी किया।मौके पर महिला प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष पूनम देवी,जोकीयारी पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल,संजय दास,अरुण सिंह,सूरज कुमार राव,राहुल शुक्ला,गौरव कुमार राव,प्रिंस कुमार,राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।