रक्सौल प्रखण्ड के परसौना गांव में भव्य मेला व दंगल प्रतियोगिता का आयोजन!
रक्सौल।(vor desk )।दीपावली और गोवर्धन पूजा के अवसर पर रक्सौल प्रखण्ड के पलनवा थाना क्षेत्र के परसौना गाँव में मंगलवार को भव्य मेला व दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परसौना गाँव मे आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता रामबाबू यादव व मुखिया पति बृजकिशोर यादव तथा राजद नेता रवि मस्करा ने संयुक्त रूप से पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। इस अवसर पर श्री यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस मेला का आयोजन सैंकड़ों वर्षों से किया जाता है और इसमें देश एवं विदेश से पहलवान आते हैं।उन्होंने कहा कि पहलवानी को सरकारी संरक्षण मिलना चाहिए।लेकिन, अखाड़े गुम हो रहे हैं।प्रतिभा दम तोड़ रही है।यही स्थिति रही तो दंगल प्रतियोगिया सपने की बात हो जाएगी।इसके संरक्षण के लिए जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे आने की जरूरत है।
बता दे कि इस मेले में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में 43 जोड़े पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। जिसमे पड़ोसी देश नेपाल के पहलवान अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के पहलवान जयप्रकाश यादव को एंवम पश्चिमी चंपारण के पहलवान शहदुल रजा ने बनारस के पहलवान अंकित को साथ ही बलिराम यादव ने अनिरुद्ध प्रसाद को पटखनी दी। और रामप्रकाश ने पहलवान मुमताज को व सकीम पहलवान ने गामा पहलवान को पटखनी दी। विजयी पहलवानो को मेला समिति की ओर से प्रुस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर पूर्व मुखिया वीर बहादुर सिंह,सुनील यादव,शरफ़ देव राय ,अवधेश गिरी,सौरंजन यादव,प्रेम यादव,वीरेंद्र प्रसाद,शेख बेचू उपस्थित थे।
उक्त कुश्ती में रेफरी की भूमिका नत्थू यादव और छोटा सिंह पहलवान ने किया।