Monday, November 25

सरिसवा नदी के प्रदूषण मुक्ति व रक्षा के लिए महा दीप प्रज्वल्लन व प्रार्थना सभा आयोजित!

रक्सौल।(vor desk )।कभी जीवनदायिनी रही सरिसवा नदी के प्रदूषण मुक्ति व रक्षा हेतु रक्सौल के नागा मठ पर महा दीप प्रज्वलन,प्रार्थना सभा एवं संकल्प का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें नदी की रक्षा के नाम पर 551 दीपों की माला तैयार की गई। सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह में नगर के गणमान्य नागरिक, शिक्षक, पत्रकार एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।महा दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का उद्घाटन डॉक्टर किरण बाला, इंजीनियर सुरभि सुमन ,शैल देवी, रागनी देवी ,रेखा श्रीवास्तव, मंजू देवी ,अनुरागनी देवी, सरिता श्रीवास्तव आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर आंदोलन के अध्यक्ष एवं पर्यावरणविद प्रो0 डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि बहुत ही दुखद स्थिति है कि प्रदूषण लगातार बढ़ने के कारण भूजल प्रभावित हो गया है। हमने नदी का इस्तेमाल बंद तो कर दिया पर अब भूजल में जहरीले अवयव के जाने के कारण लगातार असाध्य रोगों से ग्रस्त होकर मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस पर सरकार व प्रशासन मौन है। बीरगंज महानगरपालिका हजारों टन कूड़ा कचरा नो मेंस लैंड पर गिराकर नदी के द्वारा हमारी तक पहुंचा रहा है साथ ही नगर परिषद भी नगर में वही कार्य कर रहा है । महापर्व छठ के अवसर पर पूरा नगर उस नदी के तट पर होगा। प्रो0 सिन्हा ने कहा कि सरकार अगर इस पर भी नहीं चेती , नदी के प्रदूषण के लिए कारगर उपाय नहीं हुआ तो महामारी फैल जाएगी । समारोह का संचालन आंदोलन के महासचिव प्रो0 मनीष दूबे ने किया ।उपस्थित जनसमूह ने अपने हाथों में दीपक लेकर संकल्प लिया कि नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।संकल्प दिलवाने का कार्य प्रो0 सिन्हा ने किया ।सभी ने हाथ जोड़कर सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना किया कि नेपाल सरकार एवं भारत सरकार को सद्बुद्धि प्राप्त हो ताकि नदी गंगा के समान निर्मल एवं पावन पुनः बन सके। उक्त अवसर पर छठ व्रतियों को साड़ी, नारियल एवं सुपली प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को छठ महापर्व से जोड़ दिया गया है क्योंकि यह महापर्व नदी के तट पर ही संपन्न होता है।समारोह में भरत प्रसाद गुप्ता, जगदीश प्रसाद गुप्ता,सुरेश कुमार,गुड्डू सिंह, ई0 जितेंद्र कुमार, प्रो0 चंद्रमा सिंह, राजकिशोर राय भगत, विजय कुमार कुशवाहा, डॉ0 अनिल कुमार ,प्रो0 धनंजय श्रीवास्तव, राजू गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, दुर्गेश साह, उदय कुमार सिंह, मनोज शर्मा, सुमित कुमार, संतोष कुमार, मनोज श्रीवास्तव ,प्रो0 हज़ारी गुप्ता, डॉ0 शंकर ठाकुर ,समरजीत कुमार, अरुण कुमार ,नीरज कुशवाहा ,भोला साह ,मदन पटेल ,अनमोल तिवारी आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!