दीपावली व छठ पर्व को ले कर सुरक्षा सम्मेलन में दिए कई निर्देश,छठ घाटों पर रहेगी निगरानी
रक्सौल।(vor desk )।समस्तीपुर रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त अंशुमान त्रिपाठी ने गुरुवार को रक्सौल रेल सुरक्षा बल पोस्ट व स्टेशन का निरीक्षण किया।
दीपावली व छठ पर्व को ले कर स्टेशन व यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस दौरान श्री त्रिपाठी ने सुरक्षाकर्मियों को आतंकी गतिविधि व हादसों से निपटने के लिए कई टिप्स दिए।साथ ही रेल सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि दीपावली व छठ पर्व मेंं बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशो से यात्री अपने घर आने जाने के लिए रेल यात्रा करते हैं।इस मौके पर नशाखुरानी गिरोह द्वारा इन्हें नशा का शिकार बनाकर लूटपाट करने की घटनाएं सामने आती है।ऐसी घटनाओं को हर हाल में रोकने के लिए आरपीएफ को मुस्तैद रहना है।उन्होंने सम्मेलन में कहा कि विगत वर्षों में नशाखुरानी गिरोह के जो भी सदस्य पकड़े गए, उनकी तस्वीर जारी करें और उनकी कड़ी निगरानी करें।साथ ही सीसीटीवी के जरिये लगातार यात्री सुरक्षा को ले कर चौकस रहें।संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें।
उन्होंने निर्देशित किया कि रेलवे प्लेटफार्म या परिक्षेत्र में अनावश्यक व अत्यधिक समय बैठने या आवागमन करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के प्रत्येक गतिविधियों पर निरन्तर नजर रखें।महिला यात्री के लिए आरक्षित बोगी में महिला यात्रियों को ही चढ़ने दें।उसमेंं पुरुष के प्रवेश करने पर सख्ती बरते और कार्यवाही करे।
उन्होंने कहा कि रेल ट्रैक व पुल के पास जहा भी छठ पर्व मनाया जाता है।उस पर निगरानी रखें।बल के जवानों को वहां तैनात किया जाए।साथ ही ट्रेन के आवागमन के समय व छठ व्रतियों की सुविधा के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र से उद्घोषणा की व्यवस्था करें।वहीं, जिले के एसपी से संर्पक कर अतिरिक्त पुलिस बल का सहयोग लें।
उन्होंने प्लेटफार्म पर यात्री सुरक्षा को लेकर निर्देशित किया कि ट्रेन आने पर अंतिम क्षण में यात्रियों को प्लेटफार्म नही बदलना है।रेल प्रशासन को भी यह ध्यान रखना है कि जिस प्लेटफार्म पर ट्रेन आने की सूचना हो चूकी है उसमे अंतिम समय में बदलाव नही करे। ऐसे में यात्रियों मेंं भगदड़ व हादसा सम्भव है। इस अवसर पर आरपीएफ पोस्ट कमांडर राजकुमार, मिथिलेश कुमार,सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ठाकूर,रामनाथ सहित सभी सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।(रिपोर्ट:गणेश शंकर/लव कुमार )