रक्सौल।( vor desk )। बिहार विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय के नवपदस्थापित प्राचार्य डॉ.जयनारायण प्रसाद को पूर्व छात्र नेता व बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में माला और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि पूर्व के 2011 से जून 2017 का कार्यकाल डा.प्रसाद का सराहनीय रहा था ।इनके अथक प्रयासों के कारण ही इस सीमाई क्षेत्र में इन्दिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू)स्थापित हुआ। साथ ही साथ परीक्षा केन्द्र भी स्थापित हुआ।जो मिल का पत्थर साबित हुआ । प्राचार्य रूप में पदस्थापित होने से सीमाई क्षेत्र रक्सौल में खुशी है ।
इसी क्रम में एनएसयूआई के द्वारा स्थानीय महाविद्यालय में स्नातक के सीटो में बढोतरी के साथ संगीत, गृहविज्ञान,भूगोल,समाजशास्त्र के अध्ययन अध्यापन तथा स्नातकोत्तर एवं बीएड की पढ़ाई चालू करने की मांग उठाई गई ।जिस पर प्राचार्य डॉ0 प्रसाद ने कहा कि निश्चित रूप से सभी कार्य सम्पन्न होगें ।
वहीं दूसरी ओर निवर्तमान प्रचार्य प्रो0 डॉ0 राजीव पांडे को विदाई भी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में ईश्वर चन्द्र प्रसाद, उपेन्द्र साह, प्रेम कुमार, ओमप्रकाश कुमार, समीर लाल कुमार, उपेन्द्रनाथ झा, अमित कुमार, राहुल कुमार, म.इमरान, सन्नी कुमार, सहित अनेको छात्र उपस्थित थे ।