रक्सौल।(vor desk )।शहर के भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दीपावली के मौके पर रंगोली प्रतियोगिता ,हिंदी व अंग्रेजी सुलेख व आवेदन लिखो -कविता सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमे सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधालय के सलाहकार समिति के संरक्षक डा. अनिल कुमार सिन्हा,डा0 एस.एन. तिवारी, शिक्षासेवी अजय मस्करा,सम्भावना संस्था के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्ता,निदेशक प्रो0 मनिष दूबे ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर विधालय के निदेशक प्रो. मनिष दूबे, प्रधानाचार्य अवधेश कुमार दूबे, आमोद कुमार श्रीवास्तव एवं अजय कुमार सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया वहीं, विभिन्न प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत भी किया। साथ ही साथ रंगोली प्रतियोगिता में शामिल छात्र एवं छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में आमोद कुमार श्रीवास्तव, हरिशंकर कुमार, अजय कुमार, रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार, प्रकाश गुप्ता, सुब्रत राज मधुकर, मनोज श्रीवास्तव, अभय कुमार, राकेश वर्मा, मधुरेन्द्र कुमार, शासन कुमार, मंजीत कुमार, सोनू शर्मा, म. नुरुल हसन, जितेन्द्र कौशिक, अरुण वाजपेयी, आरती ठाकुर, खुशबु कुमारी, पौली कुमारी, अनुराधा कुमारी, आँचल कुमारी, काजल कुमारी, सुमेधा कुमारी, मोनिका कुमारी, सविता कुमारी, अंशु कुमारी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सञ्चालन सुब्रत राज मधुकर तथा धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार ने किया।