रक्सौल।(vor desk )। सोमवार को शहर के काॅलेज रोड स्थित संत जोसेफ विद्यालय में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री एंव बिहार केसरी डॉ0 श्री कृष्ण सिंह की 132 वीं जयंती बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल के नेतृत्व में उनके तैल्यचित्र पर माल्यार्पण करके मनायी गयी ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि श्रीबाबू का जन्म बिहार के मुंगेर जिला में 21 अक्तूबर 1887 को हुआ।सर्वप्रथम उन्होंने बिहार में कृषि, शिक्षा,सिंचाई, स्वास्थ्य,कला एवं समाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि आजाद भारत का पहला खाद कारखाना सिन्धरी व बरौनी रसायनिक खाद कारखाना की स्थापना की ।स्वतंत्र भारत का बिहार ही एकमात्र राज्य था जहां सबसे पहले श्रीबाबू के शासनकाल में जमींदारी प्रथा का उन्मूलन हुआ ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में इनका योगदान सराहनीय रहा।1920 के असहयोग आंदोलन के समय वकालत छोङ दिया। नमक सत्याग्रह आन्दोलन में जेल भी गये।उक्त कार्यक्रम में प्राचार्य अमरूल हक,ईश्वर चन्द्र प्रसाद, काजल कुमारी,दीपेन्द्र गोस्वामी, लक्की कुमारी, गोलू कुमार, सौम्य आदित्य, शाहिद हुसैन, मनीष कुमार, इमरान अंसारी, अवधेश कुमार यादव, सहित अनेको छात्र उपस्थित थे ।