Saturday, November 23

सत्याग्रहियों से बदसलूकी व तिरंगा के अपमान के विरोध में मशाल जुलूस व सभा आयोजित!

चम्पारण सत्याग्रह पद यात्रा के दौरान छौड़ादानों में सांसद समर्थकों ने किया था बदसलूकी

रक्सौल।( vor desk )।सांसद समर्थकों द्वारा छौड़ादानों में सत्याग्रहियों से चम्पारण सत्याग्रह पद यात्रा के दौरान बदसलूकी व तिरंगा का अपमान करने के विरोध में शनिवार को रक्सौल में मशाल जुलूस व हल्ला बोल सभा का आयोजन किया गया।
शहर के कोइरिटोला अम्बेडकर चौक पर डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर नमन के बाद शुरू हुई यह मशाल यात्रा मुख्यपथ होते श्रीमान श्रीमती चौक पर पहुच कर हल्ला बोल सभा मे बदल गया।इस जुलूस व सभा का नेतृत्व रणजीत सिंह,प्रभुनारायण प्रसाद,रमेश सिंह,राजन चौरसिया आदि कर रहे थे।इस दौरान सांसद डॉ0 संजय जायसवाल के विरोध में नारेबाजी की गई और सम्बोधन में जम कर निशाना साधते हुए तिरंगा के अपमान व सत्याग्रहियों के साथ बदसलूकी की घटना की निंदा की गई।साथ ही इसकी जांच कर दोषी एनडीए नेताओं -कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की गई।
बता दे कि यह पांच दिवसीय ‘चम्पारण सत्याग्रह यात्रा’ सिकटा से घोड़ासहन तक घोड़ासहन नहर सड़क की उपेक्षा व बदहाली तथा नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी रेल खण्ड पर ट्रेन व सुविधा बहाली को ले कर आयोजित थी।इस चम्पारण सत्याग्रह पदयात्रा के दौरान बदसलूकी की घटना सामने आई। सत्याग्रहियों का कहना है कि जब यात्रा 15 अक्टूबर को छौड़ादानो पहुंचा तो पता चला कि पश्चिम चंपारण के सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल रेलवे स्टेशन पर फुट ओभर ब्रिज का उद्घाटन करने के बाद किसी कार्यक्रम में शरीक होने सड़क से जा रहे हैं।तो सभी कार्यकर्ताओं में सन्तोष हुआ कि सांसद डॉ0 संजय जायसवाल जनता की तकलीफ़ों को सुनेगें और चुनाव में किये गये वादो को पूरा करेंगे । हम सभी कार्यकर्ता मांग पत्र के साथ उनका इंतजार करने लगे ।उनके वापसी पर हम सभी रोड के किनारे खड़े हो कर उनसे गुहार लगायी कि बात सुनी जाए।उनके द्वारा अनसुना किये जाने पर हम आगे बढ़े और बोले कि श्री मान हमारी बातों को सुनना पड़ेगा क्योंकि हम अपने जनप्रतिनिधि को वोट देने के लिए घण्टो लाइन में खड़े रहते हैं । उनके आगे जाने पर हम भी आगे जाने की कोशिश करने लगे। तभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सत्याग्रहियों से तिरंगा छीन कर हाथ मे लिए गए राष्ट्र ध्वज तिरंगा को तोड़ मरोड़ कर उसके डंडे लाठी के रूप में इस्तेमाल करते हुए सत्याग्रहियों को मारने दौड़ गये। पुलिस के हस्तक्षेप के वजह से जान बच गई ।सभा मे यह सवाल उठाया गया कि राष्ट्र ध्वज के साथ भाजपा कार्यकर्ता को इस तरह करना कहा तक जायज है ?रणजीत सिंह का कहना है कि राष्ट्र ध्वज को हम सभी सीने से लगा कर रखते है ।न जाने कितने महापुरुषों ने इस तिरंगे की आन बान शान के लिये जान तक दे दिया। उसका अपमान सहन के काबिल नहीं । इसीलिए निन्दास्वरूप आज हम सभी सत्याग्रही मशाल जुलूस निकाल कर उस अपराधी को विधिवत सजा की मांग करते है।इस दौरान परमानन्द साहनी ने कहा कि सांसद को इस कुकृत्य के लिए माफी मांगनी चाहिए। मशाल जुलूस व सभा में गिरिधारी कुमार, अमलेश श्रीवास्तव, म. आफताब, सौरव कुमार, विनोद कुमार,अनिल कुमार, राजू उपाध्याय, म. जावेद ,अमजद खान आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!