Sunday, September 22

रक्सौल के धनगढ़वा गावँ में लगा ग्राम विकास शिविर,ऑन स्पॉट समस्या निराकरण की हुई पहल!


रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल प्रखंड के धनगढ़वा पंचायत में रक्सौल प्रशासन द्वारा ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर प्रत्येक प्रखण्ड के एक- एक पँचायत में आयोजित होना था।जिसका मकसद पँचायतवासियों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निराकरण करना था।वहीं,जटिल समस्याओं की पहचान कर उन्हें एक निश्चित समयावधि में निष्पादन करना है।
इसी कड़ी में रक्सौल में बुधवार को आयोजित उक्त शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की पहल हुई।आवेदन लिए गया।

इस क्रम में पहुचे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुमार प्रशांत ने शिविर में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का बारी – बारी से निरक्षण करने के साथ जहां आवश्यक निर्देश दिये ,वहीं,शिविर की लगातार मोनिटरिंग भी की। इस दौरान विभिन्न विभागों के अलग – अलग स्टॉल लगाकर आमलोगों की समस्याओं का आवेदन लिया गया। सर्वाधिक शिकायतें आपूर्ति विभाग से राशन नही मिलने व सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ससमय पेंशन की राशि नही मिलने व दाखिल-ख़ारिज की बात सामने आई। शिविर की मॉनिटरिंग कर रहे बीडीओ ने सभी विभागों के काउंटरों पर मिले शिकायतों का अविलम्ब निष्पादन कराने का आश्वासन भी आमजनों को दिया। शिविर में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी सुनील कुमार मल्ल,सीडीपीओं जयमाला कुमारी,कृषि विभाग के समन्वयक संजय सिंह,आईसीडीएस सहायक प्रभु प्रसाद यादव,पूर्व उपप्रमुख सह मुखिया पति नायाब आलम,सरपंच मो०एकबाल,सीआई ब्रजेन्द्र कुमार शुक्ला, पंचायत सचिव प्रेमशंकर प्रसाद,राजस्व कर्मी अरुण कुमार कर्ण, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!