16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक भरे जाएंगे स्नातक प्रथम व द्वितीय खण्ड के परीक्षा प्रपत्र
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल स्थित केसीटीसी कॉलेज में प्राचार्य डा.राजीव कुमार पाण्डे की अध्यक्षता मे कॉलेज के परीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमे कई निर्णय लिए गये । इसकी जानकारी देते हुये परीक्षा नियंत्रक प्रो.राज किशोर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के आदेशानुसार महाविद्यालय मे 16 अक्टुबर से 23अक्टुबर तक स्नातक प्रथम खण्ड एवं द्वितीय खण्ड का परीक्षा प्रपत्र भरा जाएगा । साथ ही स्नातक तृतीय खण्ड की प्रायोगिक परीक्षा 17 अक्टूबर को होगी। जिसका कार्यक्रम महाविद्यालय के सूचना पर उपलब्ध है । इंटरमीडिएट 2020 की परीक्षा मे शामिल होने वाले छात्रों की सेन्टप जाँच परीक्षा 18अक्टुबर से होगी । कला संकाय की परीक्षा 10 बजे से एवं विज्ञान तथा वाणिज्य के छात्रों की परीक्षा एक बजे से होगी । कार्यक्रम की जानकारी सूचनापट पर उपलब्ध है। । इस बैठक मे प्रो .चन्द्रमा सिंह , प्रो अनिल कुमार सिन्हा , प्रो.रवि शंकर सिँह , प्रो.विनोद कुमार अग्रवाल , कुमार अमीत , शर्मा प्रसाद एवं अजीत कुमार ठाकुर उपस्थित रहे ।