रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल विधानसभा के पूर्व महागठबंधन प्रत्याशी सह राजद नेता सुरेश यादव ने मंगलवार को रक्सौल अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ अमित कुमार को एक ज्ञापन सौंपा ।जिसमे बिहार सरकार के द्वारा जमीन बिक्री के लिये लागू नये नियम कायदों को जन विरोधी बताया गया। दाखिल खारिज की प्रक्रिया व भूमि बिक्री में जमाबंदी अनिवार्य करने के नियमो का विरोध किया गया। नए निबंधन नियम से उतपन्न समस्या को ले कर ध्यानाकर्षण करते हुए श्री यादव ने सौपे गए आवेदन में कहा कि जिला में अभी तक 4 लाख से अधिक लोग अपना दाखिल-ख़ारिज का ऑनलाइन अप्लाई किये है। जिसमें अधिकाश लोगों का नेट पर प्रोसेस पेंडिंग है। इस कारण परेशान लोग कई महीनों से अंचल कार्यालय में सीओ व कर्मचारी के यहां दौड़ रहे है।लोग न जमीन का निबंधन कर -करवा पा रहे हैं। सम्पति बंटवारा या अनुबंध में भी समस्या खड़ी हो गई हैं।लोग बुरी तरह परेशान हैं।लेकिन कोई सुनने वाला नही है।उन्होंने मांग किया है कि ऑन लाइन पेंडिंग आवेदन पर शीघ्र एक्शन लिया जाए।दाखिल खारिज की प्रक्रिया त्वरित ढंग से पूर्ण की जाए।साथ ही पंचायत स्तर पर दाखिल-ख़ारिज कैंम्प लगाई जाए।फिलहाल,जन सुविधा के लिए पुराने नियम पर ही आम लोगों का भूमि का निबंधन किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ऑन लाइन दाखिल-ख़ारिज व नए निबंधन नियम में सुधार नही होगा तो पूरे अनुमंडल की जनता आंदोलन की राह अपनाते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अनुमंडल में धरना प्रदर्शन को विवश हो जाएगी। मौके पर इण्टक नेता नागेंद्रनाथ तिवारी,राजद नेता संजय जायसवाल, युवा कांग्रेस नेता मनोरंजन तिवारी समेत रंजन ओझा,चन्दन पांडेय, धनीलाल कुमार, रमेश सिंह, जयप्रकाश सिंह,रितेश कुमार,अशोक कुमार व राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।