रक्सौल।(vor desk )।भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने बेरोजगार युवकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मोटर वाहन ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है। इसी कड़ी में एसएसबी की 47 वीं बटालियन (पनटोका) के एफ समवाय ने पनटोका हवाई अड्डा में मानव संसाधन विकास कार्यक्रम 2019-20 के तहत कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा के द्वारा 22 दिवसीय मोटर ड्राइविंग कोर्स का उदघाट्न किया गया। जिसमें रक्सौल, पनटोका, भेलाही, महदेवा, सीमावर्ती इलाकों से 10 नवयुवकों का चयन कर उनको 22 दिनों का मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण दी जा रही है। ट्रेनिंग का संचालन कृष्णा मोटर ड्राइविंग इंस्टीट्यूट रक्सौल के द्वारा दी जा रही है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी युवाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर कमांडेंट श्री शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम खासकर सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को व्यवसायिक प्रशिक्षित कर स्वरोजगार हेतु स्वाबलंबी बनाना है। ताकि सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले युवा रोजगार के कम साधनों की वजह से पलायन न करे एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों के चंगुल में ना आएं ।साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के स्वरोजगार से जोड़ कर युवाओं को स्वावलम्बी बनाने के सपनों को साकार किया जा सके। इस अवसर पर एसएसबी के अधिकारीगण व जवान उपस्थित थे।