भाजपा जिला कमिटी के प्रतिनिधिमण्डल ने एसडीओ से मिल कर की पहल की मांग
रक्सौल।( vor desk)।भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई के नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल
पदाधिकारी अमित कुमार से मिलकर रक्सौल में डेंगू के पावँ पसारने की आशंका और मच्छड़ों के प्रकोप को देखते हुए सभी वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराने की मांग की । प्रतिनिधिमंडल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा, जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह, सांसद प्रतिनिधि राज किशोर राय भगत ,भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष दूबे, मनोज शर्मा ,उपाध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, श्रीराम शर्मा, विजय कुशवाहा एवं प्रवीण सिंह शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर बताया कि नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ने से चिंता बढ़ गई है । रक्सौल नगर में डेंगू से पीड़ित होने के कारण कई मरीज इलाज अलग-अलग निजी अस्पतालों एवं बीरगंज के अस्पतालों में भर्ती हैं। डेंगू के मरीजों का लगातार आने के कारण महामारी का रूप लेने का भय व्याप्त हो गया है। अकेले नागा रोड में 3-4 मरीजों का इलाज चल रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी से छिड़काव शीघ्रातिशीघ्र कराने की मांग की है।एसडीओ श्री कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द से बात की, उन्होंने बताया कि फोगिंग मशीन लंबे समय से खराब है ।इसके लिए जिला से कुछ दिनों के लिए मंगाया गया है । अनुमंडल पदाधिकारी ने तुरंत मंगाने हेतु संपर्क करने को कहा ।प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से भी मिलकर डेगूं के रोकथाम करने हेतु उपाय करने की मांग की ।बता दे कि नगर परिषद को सांसद ने फॉगिंग मशीन दी थी।जो काफी दिनों से खराब पड़ा है।