शहर के मारवाड़ी पंचायती मन्दिर में आयोजित स्टॉल पर मिलेगी परिधान,खाद्य सामग्री,सजावट की वस्तुएं
रक्सौल।( vor desk )।दीपावली पर्व के अवसर पर खरीददारी को बेहतरीन बनाने के उद्देश्य से शहर के श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मन्दिर में ‘लेडीज हब’ का आयोजन किया गया है।
यह दो दिवसीय स्टॉल 12 व 13 अक्टूबर को लगेगा।इसकी जानकारी लेडीज हब की आयोजक ज्योति शर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि लेडीज हब में कुर्ता दुपट्टे,कार्टन पैंट, लेगीज,हाथ से बने आचार,पापड़,आलू,चिप्स,मंगोड़ी ,गठिया,गिट्स( ढोकला-इडली )और उड़द, सूजी का आटा समेत अन्य परिधान व गुणवत्तापूर्ण खाद्यय सामग्रियां किफायती मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व को उत्सवी बनाने के लिए बरदवाल,रंगोली,रंग बिरंगा दिया आदि सजावट की सामग्री व खेल कूद की वस्तुएं भी उपलब्ध होंगी।साथ ही देवी देवता के पोशाक के साथ अलंकार ,पूजन सामग्री भी उपलब्ध रहेगी।