रक्सौल।( vor desk )।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस दिवस मनाया गया।इस अवसर पर शस्त्र पूजन के बाद स्वंयसेवको के द्वारा पथसंचलन किया गया।स्वयंसेवक नगर में अनुशासन का परिचय देते हुए सिर पर काली टोपी पहने ,कंधों पर डंडा लिए बैंड की ओजस्वी धुन पर कदम से कदम मिला कर चलते दिखे।देश भक्ति धुन के साथ आयोजित यह पथ संचरण चर्चा और आकर्षण का केंद्र रहा।जगह-जगह स्वागत हुआ।
बुधवार की दो पहर शहर के
हजारीमल उच्चविद्यालय से रक्सौल जिले के विभिन्न स्थानो से आये स्वंयसेवकों ने पथ संचलन निकाला, जो, मेनरोड ,बैंक रोड ,पटेल पथ , राम जानकी चौक एवं पोस्ट औफीस रोड होते हुए पुनः हाईस्कूल पहुचा ।हाई स्कुल के मैदान में सभी एकत्र हुए और अनुशासन का परिचय देते हुए धर्म ध्वज फहराया।इस इस अवसर पर जिला संघचालक डा.नवल किशोर प्रसाद ने बताया की विजयादशमी के दिन ही 1925 मे संघ की स्थापना हुई थी । उसी समय से ही हिन्दू समाज को संगठित कर समाज मे व्याप्त भेद भाव को दूर कर मुख्यधारा मे जोड़ने का कार्य कर रहा है । आज संघ के कार्यकर्ता समाज जीवन के हर क्षेत्र मे अग्रणी भूमिका निभा रहे है । आज देश का मान भी विश्व मे बढ़ा है । अगर हम इसी प्रकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते रहे तो जल्द ही भारत पुनः विश्व गुरु का स्थान दिलाने मे सफल होंगे । इस अवसर पर विभाग संघचालक प्रो.राज किशोर सिंह ने देशभक्ति व भारत भूमि के लिए स्वयंसेवको को समर्पित होने की बात कही।इस दौरान सुरेंद्र चौधरी .प्रेम चन्द आर्य , दुर्गेश कुमार , विकाश कुमार , चैतन्य कुमार , मलय रंजन , राजकुमार गुप्ता , अवधेश सिँह समेत बड़े संख्या में स्वयंसेवक शामिल रहे।