
रक्सौल।(vor desk )।रामगढ़वा रामजानकी मन्दिर परिसर में दुर्गा पूजा के अवसर पर लगने वाला मेला में एक दुकानदार की मृत्यु बिजली के करंट लगने से हो गई।इसकी पहचान संजय कुमार पटवा के रूप में हुई है।यह आमोदेई का निवासी है।दशहरा मेला के अवसर पर इसने परचून की दुकान लगाई थी।बुधवार को वह दुकान में बिजली का पंखा चलाने के लिए बिजली का तार जोड़ रहा था।इस क्रम में वह एक नंगे तार के स्पर्श में आकर विद्युत के गम्भीर चपेट में आ गया ।इसके बाद लोगों ने इस ब्यक्ति को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए।इस क्रम में उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि रामजानकी मंदिर के परिसर में लगे मेला में एक दुकानदार को जेनरेटर की तार से झटका लगने से उनकी मौत हो गई हैं।
उन्होंने बताया कि मृतक का नाम कपिलदेव पटवा के पुत्र संजय पटवा बताई गई हैं जिनका उम्र लगभग 25 वर्ष की हैं जिनका निवास आमोदेई (शोभा टोला) के निवासी हैं।( रिपोर्ट:शेख लड्डू/लव कुमार )
