-दिल्ली से पहुची टीम ने सबसे पहले रक्सौल पीएचसी का लिया जायजा,की समीक्षा
रक्सौल।(vor desk)।भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग की एक तीन सदस्यीय टीम बिहार पहुची है।जो राज्य के सभी 38 जिलों के सरकारी अस्पतालों के गुणवत्ता की जांच करेगी।इसी क्रम में उक्त टीम ने सबसे पहले रक्सौल पीएचसी में पहुच कर गुणवत्ता स्तर वृद्धि मामले की समीक्षा की।इस दौरान टीम ने पीएचसी का अवलोकन कर रिपोर्ट जुटाई।
इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने करते हुए बताया कि दिल्ली से पहुची यह तीन सदस्यीय टीम में आशीष द्विवेदी के नेतृत्व में यहां जांच व समीक्षा की।इस टीम में मीना यादव व राहुल पांडे शामिल थे।बताया गया कि टीम ने बिलिडिंग व इंस्टॉफक्चर समेत लेबर रूम,ओपीडी,दवा,,मरीजो के लिए सुविधा,स्टाफ आदि का जायजा लिया।टीम ने बताया कि ओपीएम की टीम राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में पहुच कर गुणवत्ता मामले की समीक्षा कर रिपोर्ट सौपेगी।इसी कड़ी में टीम सबसे पहले रक्सौल पीएचसी पहुची है। वहीं,डॉ0 शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों की योजना बनाई है।जिस पर कार्य चल रहा है।इस टीम के रिपोर्ट से इसमे सहयोग मिलेगा। इस दौरान केयर के बीएम प्रियरंजन समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।