रक्सौल/बीरगंज।( vor desk )।सीमावर्ती शहर रक्सौल में शारदीय नवरात्र की अष्टमी को पूजा-पंडालों में शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन- पूजन के लिए रविवार को अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी उमड़ पड़ी। वहीं इस अवसर शहर के विभिन्न जगहों पर माता के भक्तों द्वारा भंडारा व पूजा पंडालों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व जागरण का आयोजन हुआ। शहर के लक्ष्मीपुर स्थित मनोकामना मंदिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना को लोगों की भारी भीड़ रही।तो सीमा से लगे नेपाल के बीरगंज में आयोजित मेला में भारी भीड़ उमड़ी। महिलाएं मां के दरबार पहुंच पूड़ी, पकवान, पान के पत्ता, मिठाई आदि चढ़ाकर पूजा की और खोंइछा भरने का रस्म अदा किया। मंदिर के पूजारी पं. जगत ओझा ने बताया कि सोमवार को माता के दरबार में पशु-पक्षियों की बलि होगी। इस दौरान भीड़ को देखते हुए नियंत्रण के लिए सीसीटीवी लगाया गया है।
इधर सीमावर्ती शहर पर्सा जिला नेपाल के बीरगंज स्थित शक्तिपीठ गहवा माई मंदिर में सुबह से बलि चढ़ाई गई।मन्दिर कमिटी के मुताबिक,करीब दस हजार खस्सी की बलि चढ़ाई गई।इसके अलावे पक्षियों की बलि भी चढ़ाई गई।श्रद्धालु अपनी मन्नत पूरी होने पर बलि चढ़ाने के लिए गाजे बाजे के साथ मन्दिर पहुचे थे।और अहले सुबह से ही कतारबद्ध रहे। वहीं मेला के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे। नेपाल पुलिस के जवान के साथ सेना के महिला व पुरूषों को तैनात किया गया था। इस दौरान भारतीय सीमाई शहरों समेत रक्सौल एवं ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गहवा माई के दरबार में पहुंचे। वहीं शहर के कोईरिया टोला, नागा रोड, पोस्टऑफिस रोड, बैंक रोड, सब्जी बाजार, चावल बाजार, लोहापट्टी, पुराना एक्सचेंज रोड, मौजे चौक, रामजी चौक, कौड़ीहार चौक, ब्लॉक रोड, आश्रम रोड, रेलवे स्कूल, डंकन चौक, नेपाली स्टेशन, एयरपोर्ट रोड सहित अन्य स्थानों पर बने भव्य आकर्षक पंडाल व मां की प्रतिमा देखने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से लोगों का तांता लगा रहा। यह क्रम देर रात तक चलता रहा। कोइरिया टोला दुर्गा पूजा समिति के द्वारा जागरण का आयोजन किया गया।जबकि, सैंड आर्टिस्ट्स मधुरेन्द्र द्वारा बालू से बनाई गई मा दुर्गा की प्रतिमा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा।तो,नागा रोड दुर्गा पूजा द्वारा झांकी का आयोजन चर्चे में रहा।भव्य पंडालों में मां की प्रतिमा की सजावट देखते ही बन रही है। पूजा को लेकर पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। मां के जयकारे से पूजा-पंडाल व मंदिर गूंजते रहे। वहीं सुबह से ही मनोकामना मंदिर,सातो माई मंदिर, माता मंदिर, रामजानकी मंदिर, गायत्री मंदिर, सूर्य मंदिर, काली मंदिर, सत्यनारायण पंचायती मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचने लगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पंडालों व चौक-चौराहों पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे। खुद एसडीओ अमित कुमार व डीएसपी संजय झा मोनिटरिंग में जुटे रहे।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )