रक्सौल।( vor desk )।भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 47वीं बटालियन द्वारा हरपुर व मुशहरवा में सीमा चौकी भवन का निर्माण किया जाएगा।इसके लिए भूमि अधिग्रहित कर ली गई है।इसकी पुष्टि कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने की।उन्होंने बताया कि शिघ्र ही उक्त अधिग्रहित भूमि पर सीमा चौकी भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा।ताकि,जवानों को कष्ट न हो।और देश की सुरक्षा में योगदान दे सकें।
इधर,शनिवार को भू अर्जन पदाधिकारी विजय कुमार व एसएसबी कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा के बीच अधिग्रहित भूमि के दस्तवेजो का आदान प्रदान किया गया।बताया गया कि सीमा चौकी मुसहरवा के लिए 3.99 एकड व सीमा चौकी हरपुर के लिए 4 एकड भूमि अधिग्रहण किया गया है।जिसे एसएसबी को हस्तान्तरित किया गया।इस मौके पर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट एम ब्रोजेन सिंह,निरीक्षक संजय कुमार व सहायक उप निरीक्षक जय कुमार ,डीसीएलआर मनीष कुमार समेत एसएसबी जवान व भूमि स्वामी उपस्थित रहे।