Monday, September 23

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीज का हुआ जांच, उपचार और दवा वितरण

रक्सौल।(vor desk) । रक्सौल प्रखंड के शीतलपुर चौक पर रविवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।शिविर शहर के लक्ष्मीपुर स्थित एसआरपी हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित हुई। जिसमें सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा सुजीत कुमार ने मरीजों का इलाज किया। वही महिला रोग विशेषज्ञ सोनाली गुप्ता सहित बाल रोग चिकित्सक डॉक्टर राकेश कुमार ने जोड़ों की दर्द सहित शुगर, बीपी, गैस , बाल रोग आदि से पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान शुगर, यूरिक एसिड, हिमोग्लोबिन आदि का जांच किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए चिकित्सक डॉ. सुजीत ने बताया कि भाग दौड़ की जिंदगी में शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देना जरूरी है। दर्द से पीड़ित एवं शुगर के मरीजों के लिए उन्होंने बताया की समय से दवा का सेवन करने के साथ साथ चिकित्सक के परामर्श के अनुसार संयमित भोजन करें। इस शिविर में डॉ. एस. के. मिश्रा, मो. अली, प्रवीण कुमार, डॉक्टर मिनिता, नबीउल्लाह, अब्दुल्लाह, अमन झा, प्रिया, कुंदन सहित 50 सदस्यीय स्वास्थ्यकर्मियों की टीम सक्रिय रही। मौके पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष अरविंद सिंह की सक्रियता में भोला यादव, सुरेश पटेल, ध्रुव कुशवाहा, भेलाही पंचायत के पूर्व मुखिया अजय पटेल, अबुलैश अहमद, महमद मजीबुल्लाह, संजय शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। आज के इस मुफ्त शिविर में 585 मरीजों का इलाज किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!