रक्सौल।(vor desk )। बुधवार को शहर के लक्ष्मीपुर स्थित पारा मेडिकल कॉलेज में रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती समारोह के अवसर पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल व कॉलेज के निर्देशक डॉ.कुमार मनीष ने संयुक्त रूप से गांधी जी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण अर्पित किया ।महाविद्यालय के छात्रों के बीच विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया ।छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज के वर्तमान समय में महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है क्योंकि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर 200 वर्षों के अंग्रेजी हुकूमत को देश से भगाने का काम किया ।स्वतंत्र भारत में आतंकवाद की शुरुआत उसी दिन आरंभ हो गई जब अहिंसा के पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई ।महात्मा गांधी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी विचारधाराये आज भी जीवित है ।आज देश मे दो तरह की विचारधाराये वर्तमान की भाजपा सरकार के द्वारा फैलायी जा रही है भाजपा की सोच है कि देश में नफ़रत,साम्प्रदायिकता,हिंसा,धार्मिक असमानता,कायम हो।छात्रों को इतिहास की पाठ पढाते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि देश के अतीत को पढिये तभी वर्तमान बेहतर होगा ।अखिलेश ने गांधी और शास्त्री के जीवन चरित्रार्थो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी अहिंसा के पुजारी थे तो शास्त्री सत्य के सूत्रधार थ।उक्त कार्यक्रम में अवधेश कुमार यादव, ईश्वर चन्द्र प्रसाद,रोहित कुमार, सुमित कुमार, सावनसौरभ,प्रशांत कुमार, कृष्णमुरारी,अमरेश कौशल, विरपताप, प्रकाश पांडे,विक्रम सिंह, रूपाली कुमारी, रीता कुमारी, सुनैना कुमारी, वीणा कुमारी, नजेन्द्र कुमार, अमन कुमार सहित अनेको छात्र-छात्राऐ उपस्थित थे ।