Saturday, November 23

रक्सौल में सत्य-अहिंसा का संदेश देने निकली राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की झांकी, स्कूलों में मनाया गया गांधी जयंती!


रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल अनुमण्डल भर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई।और उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।विबिन्न सरकारी व निजी स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता गांधी के आदर्शों को अपनाने पर बल दिया गया।


रक्सौल के न्यू पशुपति इंग्लिश स्कुल द्वारा गांधी झांकी का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ो बच्चे शामिल थे।इसमे गांधी की भूमिका में अनिकेत व अंश थे।यह झांकी पूरे नगर की परिक्रमा की और उनके सत्य ,अहिंसा समेत पर्यावरण संरक्षण,नशा मुक्ति आदि के सन्देश दिये।वहीं,ड्राइंग व हैंडराइटिंग प्रतियोगिता भी हुई।जिसमे हैंडराइटिंग प्रतियोगिता में गुनगुन को प्रथम, सिद्धि को द्वितीय व नैंसी को तृतीय तथा ड्राइंग प्रतियोगिता में सागर को प्रथम, नेहा को द्वितीय व तनु को तृतीय पुरस्कार मिला।स्कूल के प्रचार्य रविन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक सरोज मिस,नीलू मिस,आकाश कुमार,रवि कुमार,अजय कुमार,प्रदीप कुमार आदि समेत स्कूली बच्चे शामिल थे।

पनटोका मध्य विद्यालय में मनी जयंती:गांधी जयंती पर राजकीय मध्य विद्यालय,पनटोका में गांधी जी व शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक आहूत हुई।इस मौके पर गांधी कथा वाचन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।विजेता छात्राओं को शिक्षक सुभाष प्रसाद यादव,कुन्दन कुमार,आशमा खातून ने पुरस्कृत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने किया।इस मौके पर गांधीजी के तैलीय चित्र पर वरीय शिक्षक मुनेश राम ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,जबकि प्रभारी प्रधानाध्यपक प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करने के कार्यक्रम की शुरुआत किया।मौके पर शिक्षक मो.सैफुल्लाह,कुन्दन कुमार,सुभाष प्रसाद यादव,रूपा कुमारी,बबिता कुमारी,आसमा खातून,रसोइया लक्ष्मीना देवी,उमरावती देवी,शोभा देवी आदि ने भी महापुरुषों के तैलीय चित्र पर बारी-बारी माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया व पुष्पांजलि दी।इस मौके पर वरीय शिक्षक मुनेश राम ने सत्य व अहिंसा के पुजारी गांधी जी व सादगी व ईमानदारी के प्रतीक शास्त्री जी के कृतित्वों पर प्रकाश डालते हुए गांधीजी को अन्तराष्ट्रीय आकाश का ध्रुवतारा करार दिया तथा कहा कि गांधी एक व्यक्ति नही विचारधारा है,जिससे दुनिया प्रेरणा लेती है,जबकि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शास्त्री जी गांधी जी के सच्चे उत्तराधिकारी थे,जिन्होंने उनके व्यक्तित्व की सादगी व ईमानदारी को अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया व देश को आत्मनिर्भर बनाने में महती भूमिका निभाई।ये दोनों महापुरुष प्रकृति व पर्यावरण के सच्चे प्रहरी थे,जिन्होंने जल ,जंगल की रक्षा करते हुए स्वस्थ जीवन की कल्पना की थी।

क्विज प्रतियोगिता:गांधी जयंती के मौके पर रक्सौल के एकडेरवा स्थित साहू कमल सम्पति पब्लिक स्कूल में क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुआ।स्कूल प्रचार्य श्याम बाबू साह के नेतृत्व में इस दौरान गांधी जी को याद किया गया।जबकि,क्विज प्रतियोगिता में अजीज अंसारी को प्रथम, रिया भारती को द्वितीय, व शमशाद आलम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।मौके पर केनरा बैंक के रामाधार साह,म0 मुस्तकीम,अमित कुमार, आनन्द पांडे, रविन्द्र कुमार, अशोक पांडे,इरशाद आलम,नन्द लाल कुमार साह किरण ,रजनीश कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!