रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल अनुमण्डल पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में बुधवार को मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ।जिसमे पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार झा ने अनुमण्डल के विभीन्न थानों में लंबित कांडों मामलों की समीक्षा की।साथ ही त्वरित तौर कांडों के निष्पादन व लंबित वारंट -कुर्की जब्ती करने का निर्देश दिया ।
वहीं श्री झा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था में कोई चूक नही होनी चाहिए।दुर्गा पूजा को ले कर सावधान रहें।नियमित गश्ती करें।तस्करों व देश द्रोही तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें।सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने व साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करें। साथ ही उन्होंने ट्रैफिक रूल के अनुपालन पर जोर देते हुए निर्देशित किया नियमित जांच करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष रात्रि गश्ती करें।साथ ही पूजा के अवसर पर पंडालों पर नजर रखें।मनचलों व असमाजिक तत्वों को किसी कीमत पर छूट नही दें।
मीटिंग में रक्सौल पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, हरैया ओपी थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण कुमार सहित अन्य थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।