रक्सौल।(vor desk)।राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुधवार को लक्ष्मीपुर के कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के उप प्राचार्य सर्वेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों के द्वारा हाथ से हाथ जोड़कर अखंड भारत की नक्सा प्रस्तुत किया गया. बड़ी बारिकी के साथ बच्चों के द्वारा मैप तैयार किया गया और नक्से के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया गया. इसके बाद आयोजित विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उप प्राचार्य श्री पाण्डेय ने कहा कि हमारे देश का आज जो स्वरूप है. इसको बनाने में हमारे प्रथम उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का विशेष योगदान है. उनके दृढ़ निश्चय के कारण ही आज अलग-अलग रियासतो में बंटे सत्ता को एक में शामिल कर सुंदर भारत देश का निर्माण कराया गया. इसके बाद स्कूली बच्चों को देश की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए एकता की शपथ दिलायी गयी. बच्चों को हिंदी भाषा में राजीव कुमार मिश्रा तथा अंग्रेजी भाषा में मीना कुमारी के द्वारा शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के शिक्षकों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैल्यचित्र पर माल्यापर्ण कर उनको श्रद्धाजंली दी. इस दौरान सभी ने देश की एकता और अखंडता बनाये रखने में अपना योगदान करने की बात कहीं. मौके पर एन के एम शुक्ला, दिलीप कुमार कुशवाहा, प्रभात रंजन मिश्रा, धीरज कुमार, शशिरंजन सिंह, मंजय कुमार मिश्रा, लालकिशोर वाजपेयी, संजय कुमार, विजय सिंह, पशुपति कुमार, नूपम खड़का, सी एन त्रिपाठी, असरफ अली, श्वेता प्रसाद, रेना तब्बसुम, राजी श्रीवास्तव, मिताली सिंह सहित अन्य मौजूद थे.