रक्सौल।(vor desk )। किसान संघर्ष मोर्चा की एक बैठक मंगलवार को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो.अखिलेश दयाल की अध्यक्षता में हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि आईसीपी 527डी के लिए जो केन्द्र सरकार के द्वारा जो भूमि अधिग्रहण की गई है। उसका उचित मुआवजा अभी तक किसानों को नही मिल पाया है ।किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जो भूमि अधिग्रहण की गई है। एक ही परिसीमन क्षेत्र के भूमि के मुआवजे का भुगतान दो तरह से की गई है ।इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार ने किसानों के साथ सौतेलापन व्यवहार किया है ।प्रदेश महासचिव ने कहा कि मई में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी के कार्यालय से एक चिट्ठी प्राप्त हुई है। जिसके आलोक मे पांच किसानों का प्रतिनिधिमंडल अक्टूबर महिने के अंत तक दिल्ली रवाना होगी क्योंकि ईमेल के द्वारा सम्पर्क किया गया है। जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है ।प्रदेशमहासचिव ने कहा कि धरतीपुत्र किसानों के चेहरे पर खुशी छाई हुई है कि पिछले सात वर्षों की लङाई का निदान होने वाला है । उक्त बैठक में किसान संतोष ठाकुर, म.परवेज आलम,रामपुकार यादव, महेंद्र यादव, बिपीन प्रसाद, म.इलियास,राजू रावत,महमूद आलम, रामनिवास कुमार, लालबाबू मियां,मुमताज आलम, कुदुस मियां, अशोक यादव उपस्थित थे ।