Saturday, November 23

कलयुग की दूर्गा अवतार थी पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी तो एकता के सूत्रधार थे सरदार पटेल:युवा कांग्रेस

रक्सौल ।(vor desk )।शहर के लक्ष्मीपुर स्थित पारा मेडिकल काँलेज और एस.सी.ईंग्लिश क्लासेज में बुधवार को रक्सौल युवा कांग्रेस के बैनर तले भारत रत्न प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की 34 वीं पूण्यतिथि व स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री भारतीय एकता के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जन्मोदिवस मनाया गया। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रो.अखिलेश दयाल रक्सौल युवा कांग्रेस के विधान सभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा.कुमार मनीष ने संयुक्त रुप से तस्वीर पर पुष्पार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की ।इसअवसर पर इन्दिरा गांधी एवं सरदार पटेल से जुङे हुए 50 प्रश्नो को क्विज प्रतियोगिता के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सैकङो बच्चो ने भाग लिया।प्रदेश महासचिव ने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के द्वारा किये गये कार्य आज भी सराहनीय है। बैकों का राष्ट्रीयकरण,बंग्लादेश का निर्माण,93 हजार सैनिको का आत्मसमर्पण,स्वेज नहरो का निर्माण,परमाणु परीक्षण,गरीबी हटाओं का नारा,स्वतंत्रता आन्दोलन मे सहभागिता,किसानो के लिए बीमा योजना,हरित
क्रांति,श्वेत क्रांति,भाखङा बांध का निर्माण,कोयला उधोगो का राष्ट्रीयकरण,प्रेस की स्वतंत्रता जैसे कार्यों ने उन्हें लोकप्रिय बनाया। वही सरदार पटेल के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के विभक्त राज्यो को एकत्रित करना,भारतीय रियासतो का विलय,आज भी प्रशंसनीय है ।प्रदेश महासचिव ने कहा आज भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के महान कद को वर्तमान की भाजपा सरकार छोटी आंक रही है ।उनके कार्यो की सराहना देशो में ही नही बल्कि विदेशो की धरती पर भी है ।वो कलयुग की दूर्गा अवतार थी ।क्योकि दिवंगत प्रधानमंत्री बाजपेयी ने इन्दिरा गांधी को विश्वस्तरीय नेता तो चंडी का अवतार कहा था। उक्त क्विज प्रतियोगिता में प्रथम नवीन कुमार,द्वितीय हर्ष गुप्ता,तृतीय म.रफी संतावना पुरस्कार में रामबाबु कुमार,आशिष कुमार गुप्ता ,रोहित कुमार,आरती चौरसिया ,मनीष कुमार सिंह को शील्ड एवं मैडल दिया गया।उक्त कार्यक्रम में रामगढवा युवा कांग्रेस के महासचिव नफीस आलम,आशिष कुमार,दीपक सिंह,चंदन कुमार,साजन प्रजापति,आशिष कर्ण,देवेश कुमार,उपेन्द्र साह,म.नेयाजुल्लाह,म.हबीबुल्लाह,दीपक सिंह मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!