रक्सौल।(vor desk)। शहर के भारती पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस डे’ एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से प्ले ग्रुप से लेकर क्लास यूकेजी तक के बच्चों ने भाग लिया I कार्यक्रम का उद्घाटन सामूहिक रूप से डॉ प्रोo अनिल कुमार सिन्हा, डॉ प्रोo हरेन्द्र हिमकर , भरत प्रसाद गुप्ता , आलोक कुमार श्रीवास्तव , सुरेश कुमार ,रजनीश प्रियदर्शी ,ने पौधा में जल अर्पित कर शुभारम्भ किया I कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ प्रोo अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षा शिक्षक एवं छात्र ये तीनो एक अनमोल रत्न हैं I शिक्षा छोटे से छोटे विधालयो में भी अर्जित किया जा सकता हैं I इसके लिए शिक्षक एवं अभिभावक की सामूहिक जिम्मेदारी होनी चाहिए I
शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भरत प्रसाद गुप्ता ने कहा कि छात्र पौधा एवम शिक्षक माली होता हैं I जिस प्रकार माली पौधा को सींच कर एक बड़ा वृक्ष तैयार कर देता हैं I उसी प्रकार शिक्षक भि छोटे-छोटे बच्चो को सीचित कर एक बड़ा वृक्ष के रूप में तैयार कर देता हैं I
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ प्रो० हरिंद्र हिमकर ने अपने जमाने के विधालय को याद करते हुए उसे चटिया विधालय से अलंकृत किया I उन्होंने कहा कि उस चटिया विधालय से भी बच्चे पढकर I.A.S एवम I.P.S बनें I शिक्षा के लिए विधालय का बड़ा या छोटा होना महत्व नहीं रखता I उन्होंने विधालय के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए विधालय के निर्देशक मनीष दूबे को बहुत-बहुत बधाई दी I
कार्यक्रम में बच्चो ने बहुत से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया बच्चो की इस प्रस्तुत ने खुब तालियां बटोरी I कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋषिका , आरोही , अर्नव , माही , नैना सिंह , परी , साहिल झा , यूराज मिश्रा , अर्थव वर्मा , अनुष्का , विधि , डिम्पल , अर्चना , पलक , रेखा , दुर्गा , दित्या , आयुषी , ने भाग लिया I
कार्यक्रम में मंच का संचालक शिक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने किया तथा धन्य्यवाद ज्ञापन प्राचार्य आमोद कुमार श्रीवास्तव ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक एवम सभी शिझिकाओ यथा अजय कुमार सिंह , रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव , भुनेश्वर कुमार मिश्रा , मधुरेन्द्र सिंह , रंजना सिंह , अनुराधा श्रीवास्तव , मo इरफान , प्रकाश गुप्ता पवन कुमार पवन गुप्ता पूजा पटेल नीतू कुमारी अवनीत कुमार डॉ सौरभ कुमार विजय कुशवाहा मधुरेंद्र सिंह इत्यादि कि भूमिका सराहनीय रही I