
रक्सौल।( vor desk )।शहर के लक्ष्मीपुर स्थित माँ मनोकामना माई मंदिर के प्रांगण में इस बार भव्य मेला का आयोजन होगा।वैसे मेला का दृश्य तो नवरात्र के एकम से ही दिखने लगता है।लेकिन,नवमी यानी 7 अक्टूबर को यहां विशेष पूजन-अर्चन व बलि के साथ ही पारम्परिक मेला का आयोजन होता है।इस मेला की तैयारी हेतु सोमवार को एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें मेला समिति के पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित थे।

जिसमे मुख्य रूप से मेला की तैयारी हेतु चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि मेला समिति की ओर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 जगहों पर सी सी टीवी कैमरा लगाया जाएगा। साथ ही एक शिविर लगाया जाएगा।जहां प्रशासन के साथ मेला समिति सदस्य श्रद्धालुओं के सहयोग व सुविधा के लिए मौजूद रहेंगे।वहीं,मेडिकल कैम्प भी लगाया जाएगा।
वहीं दूर दराज से आये भक्तजनों के लिए मेला के एक दिन पूर्व से ही भंडारा तथा रहने की व्यवस्था की जाएगी। एंवम सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद हो इसके लिए विशेष पुलिस बल के अलावा एसएसबी की महिला तथा पुरुष बटालियन दर्जनों की संख्या में तैनात होंगे। जिससे सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में रहेगी। इस बैठक में कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ,नायाब आलम,मुनि चौधरी,विनोद यादव,मेला समिति अध्यक्ष दिनेश गिरी,सचिव बिन्दा प्रसाद,कोषाध्यक्ष सुजीत महतो,शोभालाल प्रसाद,सुरेंद्र महतो,मनोज माँझी एंवम अन्य कई सारे ग्रामीण उपस्थित थे।

