लायन्स क्लब ऑफ बीरगंज गोल्डन स्पैरो द्वारा आयोजित हुआ डांडिया डीजे धमाका- 2019
बीरगंज।(vor desk )।” चांद जमी पे आया है..आज गरबे की रात में” और “ढोली तारो ढोल बाजो !”जैसे गानों पर डांडिया का रंग खूब जमा।मौका था नेपाल के बीरगंज महानगर में लायन्स क्लब ऑफ बीरगंज गोल्डन स्पैरो द्वारा आयोजित डांडिया डीजे धमाका -2019 का!कार्यक्रम का उद्घाटन पीएमसीसी रमेश अग्रवाल ,क्लब की अध्यक्ष शिखा रंजन व पूर्व अध्यक्ष आरती विकास चौधरी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर रक्सौल के शारदा कला केंद्र द्वारा गीत नृत्य व डांडिया नृत्य से खूब शमा बांधा।इसमे कोरियोग्राफर प्रिंस सोनी के नेतृत्व में बच्चों ने मन मोह लिया।तो,नेपाल के बीरगंज के बी टाउन डांस क्रिव ग्रुप के आकाश वर्णवाल टीम व पोखरा से आये बी2डी के रवि पटेल,विकी पटेल,बिक्रम तमांग,सुजिना लामा,साजन खड़का,सुमन परियार ने नृत्य के जरिये खूब धमाल मचाया।सिंगर मंदीप खड़का ने अपने गीतों से इस आयोजन को जानदार बनाया।जबकि,कार्यक्रमो के बीच रंग बिरंगी रोशनी और फूल-चिमकी की बारिश में ओपन डांडिया में युवक युवतियों ने न केवल अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।बल्कि कार्यक्रम को यादगार बना दिया।आंख मारे ओ लड़का आंख मारे और तमा तमा लोगे जैसे गीत पर डांडिया का बुखार ऐसा चढ़ा कि देर रात्रि तक युवक युवतियां मस्ती में झूमते-थिरकते रहे। बीरगंज के टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ ही गेम्स का भी आयोजन हुआ।जबकि ,क्लब की ओर से फ़ूड स्टॉल का भी आयोजन किया गया था।जिसमे बच्चों व युवाओ ने खूब लुत्फ उठाया।इस दौरान मंच संचालन शिखा रंजन,अनामिका पुजारी,कोमल लोहिया ने संयुक्त रूप से किया।क्लब की अध्यक्ष शिखा रंजन ने बताया कि यह कार्यक्रम नवरात्र के अवसर पर आयोजित किया गया था।जिसका उद्देश्य भारत नेपाल की साझा संस्कृति को जीवंतता प्रदान करना और आपसी सम्बन्धों को मजबूती देना था।इस अवसर प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। बीरगंज के भारतीय महावाणिज्य दूत रमेश चतुर्वेदी,कौंसुल विनोद लोहसानी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार समेत बीरगंज रक्सौल के गण मान्य लोग उपस्थित थे।