आदापुर।(vor desk)।आदापुर प्रखंड के ग्राम लक्ष्मीपुर पोखरिया में विशाल दंगल( कुश्ती )प्रतियोगिताका आयोजन बुधवार को किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी राम बाबू यादव,पश्चिम चंपारण लोकसभा के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी बृजेश कुशवाहा ,कबीर मठ के त्यागी बाबा संयुक्त रूप से किया।इसमें 47 जोड़ी पहलवानों ने अपना जोड़ आजमाइश किया। असलम पहलवान (पलनवा), धनघरवा समस्तीपुर के फिरोज पहलवान के बीच हुए कुश्ती में असलम पहलवान ने पट्कनी देकर विजय हासिल की। जगमोहन पहलवान (लौरिया), सुरेंद्र पहलवान (बगहा) के बीच में मुकाबला हुआ। जिसमें सुरेंद्र पहलवान ने पटकनी देकर विजय हासिल हुआ। नजीर पहलवान (नेपाल, मिर्जा मिर्जापुर ) और बृज नारायण पहलवान (परसौना) के बीच में मुकाबला हुआ ।जिसमें ब्रिज नारायण पहलवान ने पटकनी दिया। सहदुल राजा( पश्चिमी चंपारण) और सुरेंद्र पहलवान (पोखरिया नेपाल) के बीच बिजोड़ कुश्ती हुआ। जिसमें पश्चिमी चंपारण के पहलवान सहदुल रजा ने पटकनी दे कर विजय हासिल किया ।रेफरी की भूमिका में श्रीकांत दुबे (रामगढ़वा के प्रखंड प्रमुख) थे।
इस अवसर पर पंचायत के मुखिया मनोज यादव, राजद किसान सेल के अध्यक्ष अवधेश यादव, ज्योति राम, मुमताज खान, ब्रिज किशोर यादव ,युवा नेता बुलंदर यादव, सरफराज खान ,पवन साह, रामबाबू राय, पप्पू कुमार आदि उपस्थित थे।