Friday, November 22

‘हम सब ने ये ठाना है बाल विवाह मिटाना है’के नारे के साथ बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत रैली आयोजित

रक्सौल ।(vor desk)।बुधवार को प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चंपारण द्वारा रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम+पंचायत रामगढ़वा के मदर्शा फ्लाहुल मुस्लिम स्कूल के बच्चों द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत रैली निकाल कर समुदाय के लोगों को जागरूक किया गया।सभी बच्चों को बाल विवाह रोकने हेतु शपथ भी दिलाई गयी। इस दौरान बच्चो द्वारा नारा लगाया गया कि ‘जो बाल विवाह कराएगा जेल की हवा खायेगा!’

इस मौके पर प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर के सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि लड़का एवं लड़की की विवाह की उम्र फिलहाल क्रमशः 21एवं 18 वर्ष तय है।इससे पहले विवाह करना बाल विवाह है यह कानूनन अपराध है। उन्होंने नाबालिग विवाह के संबंध में सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नं.,9289692023 पर सूचना दे कर इसे रोकने को आगे आएं।

इधर, विद्यालय के प्रधान शिक्षक जियाउल हक, रिज़वान अहमद, तनवीर अख्तर, अब्दुस्शमद, ने बताया कि स्कूलों में नौनिहालों को बाल विवाह से अवगत कराना उक्त संस्था का सराहनीय कृत्य है।इससे हर घर के लोग बाल-विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक होंगे।

मौके पर प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चंपारण के सामाजिक कार्यकर्ता उमेश कुमार श्रीवास्तव,शिक्षक जियाउल हक, रिज़वान अहमद, तनवीर अख्तर, अब्दुस्शमद, रैली में भाग लेने वाले बच्चे, शिफातुल्लाह, दानिश, करियक,सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!