रक्सौल।( vor desk )। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल की 47वीं वाहिनी पनटोका द्वारा रक्सौल के भरतमही गांव स्थित सरकारी स्कूल में मेडिकल सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में 47 वी वाहिनी के कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर हिमांशु डब्बास, सहायक कमांडेंट के द्वारा निःशुल्क जांच व उपचार किया गया। जिसमे सीमावर्ती गांव के पुरुष-67, महिला-46 व बच्चे-38 का नि:शुल्क इलाज कर दवाइयां वितरित की गई । कार्यक्रम के तहत महिलाओ की सुविधा हेतु महिला कांस्टेबल भी उपस्थित थी और सभी का इलाज टोकन देकर क्रमबद्ध तरीके से किया गया । मौके पर एस.एस. बी. के मेडिकल टीम और अन्य जवान भी मौजूद थे ।