रक्सौल।(vor desk)। शहर के कौडिहार चौक स्थित अल जामियातुल इस्लामिया लिल मोमिनात के बैनर तले एक सीरत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 बच्चियों ने रक्सौल के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों (स्कूलों, मदरसों, मकतबों) से भाग लिया। जहां बच्चियों के लिए परीक्षा का आयोजन एस ए वी स्कूल में किया गया। जामिया के खादिम मौलाना मोहम्मद रिजवानुल्लाह मजाहिरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का कारण बच्चों के उज्जवल भविष्य के साथ साथ मोहम्मद साहब की जीवनी के अहम बातों को इन्सानों तक पहुंचाना है और साथ साथ यह भी बताया कि जो बच्चे इस प्रतियोगिता में कामयाब होंगे उन्हें 11नवमबर2023 शिक्षा दिवस और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, स्वतंत्र भारत के पहले शिक्षा मंत्री व भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आज़ाद साहब की जयंती के मौके पर पुरस्कार समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा । मौके पर मौलाना कमरुज्जमा मजाहिरी (अध्यक्ष जमियत उलेमा ए हिन्द रक्सौल) मुफ्ती मोहम्मद असलम ( मदरस इस्लामिया अमीरुल उलूम आमोदेई) जवाब साइमन रेक्स ( प्रिन्सिपल एस ए वी स्कूल) मास्टर नदीम अहमद सिद्दकी (बंशीधर हाई स्कूल आदापुर) कारी एजाज अहमद (इकरा पब्लिक स्कूल आदापुर) मौलाना एखलाकुर रहमान, आज़ाद नगर रक्सौल ,हाफिज अबुल कलाम,, मास्टर मुश्ताक अहमद, मौलाना नसीम अख्तर साहब ( एस ए वी स्कूल)आदि मौजूद रहे।