Saturday, November 23

पूर्वी चंपारण में बारिश के लिहाज से आज’ रेड अलर्ट’ वाला दिन,स्कूल बंद…रहें सावधान!

रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चंपारण जिला समेत उत्तर बिहार के आठ जिलों में अगले 72 घंटे में मूसलाधार बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार समुद्री तट के साइक्लोनिक सर्कुलेशन कारण ऐसा हो रहा है। पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान इन जिलों में गरज-चमक के साथ 21 सेमी बारिश हो सकती है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है।उधर, नेपाल में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है।वहां भी मौसम विभाग के निर्देश पर प्रशासन अलर्ट है।

मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के आशंका को देखते हुए 28 सितम्बर को रेड वार्निंग एवं 29 को ऑरेंज वार्निंग घोषित कर दिया है।
रेड वार्निंग खतरे की सूचक है।जबकि, ऑरेंज वार्निंग में सावधान रहने का निर्देश दिया गया है। बांध के कटाव स्थल के समीप रह रहे पंचायत के लोगों को अधिक सतर्क रहने को कहा गया है।

बताया गया है कि रक्सौल समेत सीमाई क्षेत्र 28 सितम्बर को रुक रुक कर व तेज हवा के साथ भारी बारिश का अनुमान है।पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन व एसएसबी ने अलर्ट जारी किया है।

जिला प्रशासन ने अलर्ट व मौसम के मिजाज को देखते हुए सभी अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है।उन्हें मुख्यालय में रहने को कहा गया है।वहीं,28 सितम्बर को दसवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।डीएम रमण कुमार ने कहा है कि यदि स्कूल खुला हुआ पाया गया तो कार्रवाई होगी।

रहें सावधान:बिहार के आपदा विभाग ने जिलावासियों से सतर्क और सुरक्षित स्थल पर ही रहने को कहा है।कहा गया है कि यदि जरूरत न हो तो घर या कार्यस्थल से न निकलें।जरूरत के समान की खरीद कर रख लें।क्योंकि, लगातार बारिश से मुश्किलें बढ़ सकती है।

बाढ़ की आशंका:नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण सीमा क्षेत्र की नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है।यदि अविरल व भारी बारिश होती रही ,तो,बाढ़ की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।

मौसम सर्द:इधर,मौसम का मिजाज बदलने से दिन में जहाँ मौसम खुशनुमा रह रहा है ।वहीं,रात्रि में सर्द का अहसास होने लगा है।इस बाबत पीएचसी प्रभारी डॉ0 शरत चन्द्र शर्मा ने यदि सावधानी नही बरती गई,तो,तबियत खराब हो सकती है।उन्होंने रात्रि में हल्के गर्म कपड़े उपयोग करने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!