रक्सौल।( vor desk )।’एनिमिया से मुक्त बनें,तेज और तंदुरुस्त बने!’के नारों के साथ एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता रथ को क्षेत्र में रवाना किया गया।रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रखंड क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए रवाना किया।उन्होंने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत निर्माण कराने के लिए आशा को प्रशिक्षित भी किया गया है। इस दौरान एनामिया के बारे मे विस्तृत प्रकाश डाला।कहा कि अब रक्ताल्पता की कमी का शिकार किसी को नही बनने दिया जाएगा। यह प्रचार वाहन पांच दिनों तक गांव-गांव जाकर जनता को जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि आईएफए अर्थात आयरन फोलिक एसिड की नीली गोली सभी सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रत्येक बुधवार को 10 साल से 19 साल तक के उम्रवाले बच्चों को खिलाई जाएगी।किशोर किशोरियों में एकाग्रता, कार्यक्षमता व उत्पादकता में बढ़ोतरी, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ोतरी और बुद्धि एवं शारीरिक विकास सही होगा। उन्होंने कहा कि आईएफए की नीली गोली खाना है, बिहार से एनीमिया भगाना है।
मौके पर डॉ0 सुल्तान अहमद,प्रकाश मिश्रा,कम्प्यूटर अमरनाथ, यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार,स्वास्थ्य प्रबन्धक सतीश कुमार साही,आदि शामिल थे।