रक्सौल।(vor desk)। शहर के नागा रोड स्थित श्री राणीसती दादी मंदिर में श्री शक्ति धाम ट्रस्ट द्वारा श्री भाद्रपद अमावस्या महोत्सव श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। प्रथम दिन दादी का श्रृंगार कर भक्तों के लिए देर रात तक दर्शन हेतु पट खुले रहे। मंदिर प्रांगण में अखण्ड ज्योत के आयोजन के साथ भजन, कीर्तन होता रहा।श्री राणी सती दादी के ज्योत तथा कुल दीप शर्मा एंड ग्रुप के भजन-कीर्तन पर श्रद्धालु हिलोरे लेते रहे।
“खुला हुआ है खुला रहेगा ओ ओ मेरी मैया का द्वार-मैया का द्वार”, “देर न करो, न करो इंतजार, झुंझुनूं वाली मैया से कर लो प्यार”, “एक वो जमाना था की ठौर न ठिकाना था, देखते ही खुद को आंखे फेरता जमाना था, लेकिन किस्मत बुलंद रातों रात हो गई करामात हो गई, सारें कहते है जबसे मैया से तेरी मेरी मुलाकात हो गई”, “मां मुरादें पूरी कर दे हलवा बाटूंगी”, “मेरी मैया झुंझनु वाली, यहीं दुर्गा है यहीं काली” आदि भजनों से मंदिर परिसर भक्तिमय बना रहा। ट्रस्ट से जुड़े गणेश शंकर ने बताया कि अखण्ड ज्योत व पूजन के बाद प्रसाद का आयोजन हुआ।
रंगीन बल्बों व रजनीगंधा के फूलों की लड़ियों से सुसज्जित मंदिर में दादी का अछ्वुत श्रृंगार किया गया जो देखते ही बनता था। श्री राणीसती दादी की मंगला महाआरती की गयी और फिर दादी भक्तों ने सपरिवार सुख, शांति, समृद्धि की देवी की पूजा-अर्चना व जात व पाटा पूजन कर उनके आशीर्वाद प्राप्त किया। महोत्सव को सफल बनाने में मंदिर समिति से जुड़े चिरंजी लाल मस्करा, राजकुमार अग्रवाल, कैलाश चंद्र काबरा,विमल सर्राफ,सौरभ अग्रवाल आदि सक्रिय रहे।