वीरगंज।(vor desk)। सच्चे समाज सेवा के लिए ना तो दिखावा की जरूरत होती है और ना ही सस्ती लोकप्रियता के लिए किसी स्टंट की।यदि इच्छा शक्ति,जुनून और कुछ करने का जज्बा हो तो उदाहरण प्रस्तुत किया जा सकता है।ऐसा ही प्रयास वीरगंज में हुआ है।लायंस क्लब ऑफ इंटर नेशनल फाउंडेशन द्वारा वीरगंज में एक कार्यक्रम के बीच विभिन्न चिकित्सकिय संस्थानों को लोक हित के लिए मेडिकल इक्यूपमेंट प्रदान किया गया है।इस क्रम में बतौर मुख्य अतिथि वीरगंज के मेयर राजेश मान सिंह ने केडिया आंखा अस्पताल को दिए गए 85लाख के रेटीना के उपचार उपकरण का उद्घाटन किया।इस उपकरण से रेटीना के शल्य क्रिया में मदद मिलेगी।इसी तरह नेपाल मेडा सिटी व्योधा हॉस्पिटल को 4 डायलिसिस मशीन प्रदान किया,जिससे किडनी का निशुल्क डायलिसिस होगा।लायंस क्लब के पदाधिकारी लायन देवकी नंदन अग्रवाल के नेतृत्व में उक्त सामग्री प्रदान की गई।मौके पर संस्था के रमेश अग्रवाल,संजय खेतान, जोन चेयर पर्सन विजय कुशवाहा,एरिया चीफ उमेश शर्मा, बासु तिमिलसना ,श्याम गुप्ता आदि उपस्थित थे।