रक्सौल।(vor desk) ।वरिष्ठ नागरिकों की हितैषी संस्था वरीय नागरिक सेवा मंच की रक्सौल इकाई के तत्वावधान में शहर के ब्लॉक रोड स्थित राजेश मस्करा शिशु मंदिर में कक्षा द्वितीय से कक्षा पंचम तक के विधार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मंच के अध्यक्ष अवधेश सिंह, सचिव सुरेन्द्र द्विवेदी , विधालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ. प्रकाश कुमार मिश्रा, मीडिया प्रभारी सह शिशु मंदिर प्रबंधकारिणी सदस्य रजनीश प्रियदर्शी एवं शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश कुमार पाण्डेय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के उपरांत भारत माता के तैलचित्र पर पुष्पांजलि तथा राष्ट्रगान से हुआ। इस दौरान वरीय नागरिक मंच के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा आज कि यह प्रतियोगिता छोटे-छोटे बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को धरातल पर लाने का एक प्रयास किया गया है। चित्रकला का विषय पर्यावरण था। बच्चों द्वारा किये गये चित्रांकन को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे मूल भाषा में भाव को स्पष्ट कर रहे हैं। इस आयोजन में वर्ग द्वितीय के अदिति कुमार, कोमल कुमारी एवं आर्यन कुमार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं स्थान मिला, वहीं वर्ग तृतीय की सिमरन, गौतम कुमार, आयुष एवं इंद्रजीत को क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मिला तथा वर्ग चतुर्थ के आशीष, सिद्धार्थ, परी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे। वहीं वर्ग पंचम से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए क्रमशः अनन्या दयाल, अभिनव आनंद एवं अमृत कुमार को चुना गया। कार्यक्रम के अंत में चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया तथा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली अनन्या दयाल, सिमरन कुमारी, परिधि कुमारी एवं गौतम कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं विशेष पुरस्कार से नवाजा गया। मौके पर प्रो. राजकिशोर सिंह, गगनदेव पाठक, रामाशीष साह, शम्भु प्रसाद, कुन्दन कुमार, ओमप्रकाश मिश्रा, आयुषी आर्या का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के बाद प्रधानाध्यापक रमेश कुमार पाण्डेय के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।