एसएसबी द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक में शांति-सुरक्षा व व्यापारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा
रक्सौल।(vor desk )।एसएसबी द्वारा बुधवार को पुरन्द्रा कैम्प मे जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित हुई। जिसमे आगामी दिनों होने वाले पर्व व स्थानीय समस्याओं को ले कर चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों के साथ क्षेत्र की जनता के मधुर सम्बन्ध को आवश्यक बताया।इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने साफ तौर से कहा कि बिना जन सहयोग के सीमा की सुरक्षा सम्भव नही है।वहीं, एसएसबी के इंस्पेक्टर चन्द्रसेन कुमार ने कहा कि आप सभी क्षेत्र के लोगो को कोई तकलीफ हो तो हमे बताएं।एसएसबी आपके साथ है और रहेगी।
वही जिला पार्षद इन्द्रासन कुमार ने कहा कि आने वाले दिनो मे दशहरा,दीवाली,छठ पर्व है ।इसके बारे मे बॉर्डर के अधिकारी अपने शीर्ष अधिकारियों को अवगत करायें कि भारत और नेपाल का संबंध सदियो से है।हमारे बीच बेटी रोटी का संबंध है। और नेपाल से नागरिक हमेशा हमारे यहां आते जाते रहते है।खरीददारी करते हैं।और इसलिये आने वाले दशहरा,दीवाली,छठ पर्व त्योहारो मे हमेशा भेलाही, रक्सौल मार्केटो से पुजा सामग्री,प्रसाद एवं अन्य समान खरीददारी करके ले जाते है ।इसलिए एसएसबी के अधिकारियो से आग्रह है कि अगर कोई व्यक्ति गलत हो या कोई गलत काम कर रहा हो तो उसे पकडिये।तस्करों की पहचान कर कारवाई की जाए।लेकिन सही व्यक्तियो को पर्व त्योहार के मौके पर आते जाते कोई तकलीफ ना दें।तंग ना करें। आवागमन मे कोई बाधा ना होने दें।और ध्यान रखा जाए कि हमारे भेलाही व रक्सौल के व्यापारीगण को भी कोई कठिनाई ना हो। इस मौके पर बाबुलाल प्रसाद मेहता(समिति सदस्य धोरे नेपाल), सोनालाल राम(उपमुखिया भेलाही पंचायत), गौतम पासवान(वार्ड सदस्य) दिल महम्मद आलम,(वार्ड सदस्य) उमेश पटेल,एसएसबी के असिस्टेंट इन्सपेक्टर कपिलदेव यादव,सहायक असिस्टेंट इन्सपेक्टर राम कृष्ण ठाकुर,समेत मुख्य आरक्षी अनूप कुमार तिवारी,सहायक आरक्षी दीपक तिर्की,प्रणव कुमार एवं अन्य मौजूद रहे ।